ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, इस धाकड़ खिलाड़ी की कप्तानी में उतरेगी टीम

ODI World Cup 2023, Australia team Full Squad: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वनडे वर्ल्ड कप में इस धाकड़ खिलाड़ी की कप्तानी में कंगारुओं की टीम उतरेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम। (फोटो- ICC Twitter)

ODI World Cup 2023, Australia team Full Squad: क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होगा। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में पैट कमिंस की कप्तानी में टीम उतरेगी। टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर सहित कई दिग्गजों को शामिल किया गया है।

स्टार खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज मानर्स लाबुशेन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले लाबुशेन का टेस्ट करियर काफी अच्छा रहा है। वे अभी तक 43 टेस्ट की 76 पारियों में कुल 3789 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे की बात करें तो उन्होंने अभी तक 30 वनडे खेले हैं और इसमें 847 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 13 विकेट, जबकि वनडे में दो विकेट चटकाए हैं। वनडे टीम में तनवीर संघा और एरोन हार्डी को शामिल किया गया है।

भारत से 3 और द. अफ्रीका से 5 वनडे मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका और भारत से कुल 8 वनडे मैच खेलने के लिए उतरेगी। टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे के अलावा तीन टी20 मुकाबले भी खेलने उतरेगी।ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका दौरा 30 अगस्त से शुरू होगा, जबकि भारतीय दौरा 22 सितंबर से शुरू होगा।ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे और भारत के खिलाफ 3 वनडे मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। इसको टूर्नामेंट के को वनडे वर्ल्ड कप की तैयार की नजर से देखा जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम

पैट कमिंस(कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविड हेड, जोश इंग्लिश, मिलेश मार्च, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉनर्र एडम जम्पा।

End Of Feed