IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे टीम के कप्तान जोश इंग्लिस को भी स्क्वॉड में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया टीम (साभार-ICC)
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 13 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने टीम में ओपनिंग की जंग जीत ली है। जबकि जबकि व्हाइट गेंद के स्टार जोश इंगलिस को भी 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो टेस्ट स्क्वॉ़ड में शामिल किया गया है।
मैकस्वीनी ने हाल ही में भारत ए के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। रिकी पोंटिंग भी उन्हें डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे थे। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस स्क्वॉड को देखकर ऐसा लग रहा है कि मार्नस लाबुशेन के बाद नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे। इसके अलावा ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श और विकेटकीपर एलेक्स कैरी मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। जोश इंग्लिस को शामिल किए जाने के अलावा स्क्वॉड में कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं है।
गेंदबाजी क्रम की बात करें तो पैट कमिंस के नेतृत्व में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन को शामिल किया गया है। पांच मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस सीरीज के परिणाम पर ही उनके विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बनेगा। फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज कार्यक्रम (IND vs AUS Scedule)
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडनी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited