IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह

IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे टीम के कप्तान जोश इंग्लिस को भी स्क्वॉड में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया टीम (साभार-ICC)

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 13 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने टीम में ओपनिंग की जंग जीत ली है। जबकि जबकि व्हाइट गेंद के स्टार जोश इंगलिस को भी 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो टेस्ट स्क्वॉ़ड में शामिल किया गया है।

मैकस्वीनी ने हाल ही में भारत ए के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। रिकी पोंटिंग भी उन्हें डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे थे। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इस स्क्वॉड को देखकर ऐसा लग रहा है कि मार्नस लाबुशेन के बाद नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे। इसके अलावा ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श और विकेटकीपर एलेक्स कैरी मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। जोश इंग्लिस को शामिल किए जाने के अलावा स्क्वॉड में कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं है।

End Of Feed