AUS vs BAN Preview: सेमीफाइनल में पहुंच चुकी आस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश की कमजोर चुनौती

AUS vs BAN Preview: वर्ल्ड कप के 43वें मुकाबले में जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया का सामना सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश की टीम जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप सफर को खत्म करना चाहेगी।

पैट कमिंस और शाकिब अल हसन (साभार- AP)

सेमीफाइनल में जगह बना चुकी आत्मविश्वास से ओतप्रोत आस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप के आखिरी लीग मैच में शनिवार को शाकिब अल हसन के बिना उतरने वाली बांग्लादेश के खिलाफ इस लय को कायम रखने उतरेगी। पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने पिछले छह मैचों में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की है । वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम रही।

पैट कमिंस की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद दोहरे शतक के दम पर अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया । जीत के लिये 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने सात विकेट 91 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद चोट से जूझते हुए मैक्सवेल ने 128 गेंद में नाबाद 201 रन बनाये। दूसरी ओर बांग्लादेश ने तनावपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी क्वालीफिकेशन की उम्मीदें कायम रखी हैं । एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट किये जाने से वह मैच काफी तनावपूर्ण हो गया था।

मेजबान पाकिस्तान समेत आठ शीर्ष टीमें 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेंगी । बांग्लादेश आठवें स्थान पर है और इस पर बने रहने की कोशिश में होगा। कप्तान शाकिब ने पिछले मैच में दो विकेट लिये और 65 गेंद में 82 रन बनाये लेकिन मैथ्यूज को आउट करने से उनकी खेलभावना पर सवाल उठे हैं वह आखिरी मैच में बायें अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण नहीं खेल सकेंगे । अनामुल हक को आखिरी मैच के लिये बुलाया गया है।

End Of Feed