AUS vs ENG Match LIVE HIGHLIGHTS: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हराकर किया वर्ल्ड कप से बाहर
Aus vs Eng, Australia vs England Live Cricket Score Card HIGHLIGHTS: वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 253 रन ही बना पाई। इस हार के साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
पैट कमिंस और जोस बटलर (TimesNowDigital)
Aus vs Eng, Australia vs England Live Cricket Score Card HIGHLIGHTS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य था, लेकिन एडम जैंपा की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम केवल 253 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर सर्वाधिक 64 रन की पारी बेन स्टोक्स ने खेली। स्टोक्स के अलावा डेविड मलान ने अर्धशतक जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के 71 और कैमरन ग्रीन के 47 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट चटकाए हैं। लाबुशेन और ग्रीन के अलावा स्टीव स्मिथ ने 44 रन बनाए।
Australia vs England Key Highlights - वर्ल्ड कप से आधिकारिक तौर पर बाहर हुआ इंग्लैंड
- प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हराया।
- 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 253 पर ढेर हुई इंग्लैंड टीम
- एडम जैंपा ने 3 विकेट लेकर कराई वापसी
- पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने चटकाए 2-2 विकेट
- बेन स्टोक्स ने जड़ा अर्धशतक
- डेविड मलान और बेन स्टोक्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
- इंग्लैंड की खराब शुरुआत, खाता भी नहीं खोल पाए बेयरस्टो
- मार्नस लाबुशेन ने खेली 71 रन की पारी
- क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके
- तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन और स्मिथ की 75 रन की साझेदारी
- ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, 11 रन बनाकर आउट हुए ट्रेविस हेड
- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। वर्ल्ड कप के मंच पर दोनों टीम अब तक 9 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से 6 बार जीत ऑस्ट्रेलिया को मिली है। इंग्लैंड को केवल 3 मुकाबले में जीत मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का उच्चतम स्कोर 342 रन है जबकि न्यूनतम स्कोर 94 है। वहीं इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उच्चतम स्कोर 247 और न्यूनतम स्कोर 93 रन है।
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited