टेस्ट की 150वीं सालगिराह होगी बेहद खास, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा स्पेशल मैच
Test Cricket 150th Anniversary: क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेंट टेस्ट क्रिकेट की 150वीं सालगिराह बेहद खास होने वाली है। इस खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें 11 मार्च से लेकर 15 मार्च 2027 के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक स्पेशल टेस्ट मैच खेलने वाली है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (फोटो- X)
Test Cricket 150th Anniversary: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने का जश्न मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ मनाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मंगलवार को इस ऐतिहासिक आयोजन की घोषणा की।
ऐतिहासिक मैच की तैयारी
11 से 15 मार्च 2027 के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम पहली बार एमसीजी पर डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। यह स्थल इसलिए भी खास है क्योंकि यहां 1877 में पहला टेस्ट मैच और 1977 में शताब्दी टेस्ट (Centenary Test) खेला गया था। दिलचस्प बात यह है कि दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीते थे।
एमसीजी में यह पहला डे-नाइट पुरुष टेस्ट होगा। इससे पहले, इस साल की शुरुआत में एमसीजी पर पहला डे-नाइट टेस्ट खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने एशेज सीरीज (Ashes Series) में क्लीन स्वीप किया था।
डे-नाइट टेस्ट का महत्व
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोर देकर कहा कि यह मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सकें। चूंकि यह मैच स्कूल की छुट्टियों के बाहर खेला जाएगा, इसलिए डे-नाइट फॉर्मेट दर्शकों के लिए बेहतर विकल्प होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग (Todd Greenberg) ने कहा, "एमसीजी में 150वीं वर्षगांठ टेस्ट क्रिकेट के महान आयोजनों में से एक होगा। रोशनी में खेलना हमारे खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा। यह फॉर्मेट यह सुनिश्चित करेगा कि अधिक लोग इस शानदार अवसर का हिस्सा बन सकें।"
शताब्दी टेस्ट की यादें
1977 में खेले गए शताब्दी टेस्ट (Centenary Test) ने कई ऐतिहासिक पल देखे, जिनमें डेविड हुक्स (David Hookes) द्वारा टोनी ग्रेग (Tony Greig) की गेंद पर लगातार पांच चौके, रिक मैककोस्कर (Rick McCosker) का टूटे जबड़े के साथ बल्लेबाजी करना और डेरेक रैंडल (Derek Randall) का शानदार शतक शामिल हैं। ग्रीनबर्ग ने कहा कि 150वां टेस्ट भी ऐसी ही यादें बनाएगा।
2027 का व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर
150वीं वर्षगांठ का टेस्ट उसी साल भारत में खेली जाने वाली पांच-मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज के बाद होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज (Ashes Series) और संभावित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए इंग्लैंड जाएगी। साल का समापन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले विश्व कप (World Cup) के साथ होगा।
योजना और समर्थन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट संचालन और शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच (Peter Roach) ने कहा, "इस तरह के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण योजना और समर्थन की आवश्यकता होती है। हम मेलबर्न क्रिकेट क्लब (Melbourne Cricket Club) और विक्टोरियन सरकार (Victorian Government) के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मैच की मेजबानी के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है।"150वीं वर्षगांठ का टेस्ट न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार आयोजन होगा, बल्कि यह टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को भी सम्मान देगा।
(आईएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

LSG बनाम SRH Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने घर में घुसकर दी मात

दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

एशिया कप न खेलने के खबर को बीसीसीआई ने किया खारिज, बताया क्या है आगे की योजना

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी दावेदारी पर दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited