AUS vs NZ Head To Head Record: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
AUS vs NZ Head To Head Record: वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में धर्मशाला के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले को जीतकर जहां न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेगी तो वहीं जीत की रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।
पैट कमिंस और टॉम लैथम (साभार-Twitter)
आईसीसी वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में दो बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 5 में से 4 मुकाबला जीतकर तीसरे नंबर पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 में से 3 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 141 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें से 95 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है जबकि केवल 39 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।
Australia vs New Zealand Live Score: यहां जानें ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच की पल-पल की अपडेट
वर्ल्ड कप में दोनों टीम का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप के मंच पर भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक वर्ल्ड कप में दोनों टीम 11 बार भिड़ चुकी है। 11 में से 8 मैच में जीत ऑस्ट्रेलिया को मिली है, जबकि केवल 3 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। ऑस्ट्रेलिया का उच्चतम स्कोर 348 जबकि न्यूनतम स्कोर 151 रहा है। न्यूजीलैंड का उच्चतम स्कोर 286 जबकि न्यूनतम स्कोर 112 रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को चौंका सकती है न्यूजीलैंड
अब तक भले ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में जिस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत की है तो उसको देखते हुए मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। ट्रेंट बोल्ट और डेविड वॉर्नर की भिड़ंत पर सबकी नजर होगी। दूसरी और डेरिल मिचेल और मिचेल स्टार्क पर भी सबकी नजर होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited