AUS vs NZ Head To Head Record: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

AUS vs NZ Head To Head Record: वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में धर्मशाला के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। इस मुकाबले को जीतकर जहां न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेगी तो वहीं जीत की रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।

पैट कमिंस और टॉम लैथम (साभार-Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में दो बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 5 में से 4 मुकाबला जीतकर तीसरे नंबर पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 में से 3 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

संबंधित खबरें

हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 141 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें से 95 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है जबकि केवल 39 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed