AUS vs NZ Playing 11 Prediction: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
AUS vs NZ Playing 11 Prediction: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला के मैदान में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले में किसको मिलेगा मौका और किसकी होगी छुट्टी, यहां देखें दोनों टीम की संभावित अंतिम ग्यारहर खिलाड़ियों की सूची।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (साभार-AP)
AUS vs NZ Playing 11 Prediction: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। इस मुकाबले में दो बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भिड़ने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम ने जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को इसके लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। न्यूजीलैंड की टीम 5 में से 4 मुकाबला जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि लगातार 3 मुकाबला जीत कर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के रथ पर सवार है।
बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श से लेकर स्टीव स्मिथ और ग्लेम मैक्सवेल के बल्ले से रन निकल रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी में एडम जैंपा वर्ल्ड कप के टॉप विकेट टेकर के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।
दूसरी और न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर खेल दिखाने वाली ये टीम केवल भारत के खिलाफ हारी है। बल्लेबाजी में डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र शानदार फॉर्म में हैं तो गेंदबाजी में मैट हेनरी ने लगातार अपनी टीम को विकेट लेकर दिए हैं। सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह 10 विकेट लेकर 5वें पायदान पर हैं।
प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वह इसमें ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। टीम केवल एक बदलाव कर सकती है जिसके तहत कैमरन ग्रीन के स्थान पर मार्कस स्टोइनिस की वापसी हो सकती है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम मार्क चैपमेन की जगह जिमी निशम को मौका देकर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को और मजबूत कर सकती है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी निशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited