AUS vs NZ Playing 11 Prediction: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

AUS vs NZ Playing 11 Prediction: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला के मैदान में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले में किसको मिलेगा मौका और किसकी होगी छुट्टी, यहां देखें दोनों टीम की संभावित अंतिम ग्यारहर खिलाड़ियों की सूची।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (साभार-AP)

AUS vs NZ Playing 11 Prediction: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। इस मुकाबले में दो बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भिड़ने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम ने जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को इसके लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। न्यूजीलैंड की टीम 5 में से 4 मुकाबला जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि लगातार 3 मुकाबला जीत कर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के रथ पर सवार है।

बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श से लेकर स्टीव स्मिथ और ग्लेम मैक्सवेल के बल्ले से रन निकल रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी में एडम जैंपा वर्ल्ड कप के टॉप विकेट टेकर के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।

दूसरी और न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर खेल दिखाने वाली ये टीम केवल भारत के खिलाफ हारी है। बल्लेबाजी में डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र शानदार फॉर्म में हैं तो गेंदबाजी में मैट हेनरी ने लगातार अपनी टीम को विकेट लेकर दिए हैं। सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह 10 विकेट लेकर 5वें पायदान पर हैं।

End Of Feed