AUS vs NZ 2nd Test Highlights: मिचेल मार्श और एलेक्स केरी की धमाकेदारी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत, सीरीज भी क्लीन स्वीप
Australia Defeated New Zealand by 3 wickets in Australia vs New Zealand 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मुकाबले मे 3 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमाया।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Cricket Australia Twitter)
AUS vs NZ 2nd Test Highlights: मिचेल मार्श और एलेक्स केरी की विस्फोटक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराया। इसी जीत के ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पहले मुकाबले में 172 रन से हराकर बढ़त हासिल की थी।
क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 77 रन और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर थे। ट्रेविस हेड बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन मिचेल मार्श और एलेक्स केरी ने शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला। मिचेल मार्श ने 102 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाए। वहीं, एलेक्स केरी शतक से महज 2 रन दूर रह गए। उन्होंने 123 गेंदों पर 15 चौके की मदद से 98 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में टॉप-5 बल्लेबाज रहे फेल
न्यूजीलैंड के खिलाफ 279 का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के टॉप-5 खिलाड़ी फ्लॉप रहे। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत नहीं की। स्टीव स्मिथ 25 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा 24 गेंदों पर महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन 6 रन, कैमरून ग्रीन 5 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क गोल्डन डक हो गए। दूसरी पारी में मिचेल मार्श, एलेक्स केरी और कप्तान पैट कमिंस ने 30+ रनों की पारी खेली।
बेन सियर्स का दूसरी पारी में दबदबा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में पहला टेस्ट मैच खेल रहे बेन सियर्स का दबदबा देखने को मिला। 26 साल के बेन सियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में एक विकेट चटकाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा मैट हेनरी ने दो विकेट चटकाए। हेनरी ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited