AUS vs PAK 2nd Test: शफीक और मसूद ने संभाली पाक पारी, 124 रन अब भी पीछे

AUS vs PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक ने 62 और शान मसूद ने 54 रन की पारी खेली।

Australia vs Pakistan

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दूसरा टेस्ट (साभार-pcb)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 29 रन और आमेर जमाल 2 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 124 रन पीछे है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह तीन विकेट पर 187 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। पहला सत्र ढाई घंटे तक चला जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 131 रन जोड़कर अपने बाकी बचे सात विकेट गंवाए।

लाबुशेन ने जहां अपनी 155 गेंद की पारी में संयम बरता वहीं मिशेल मार्श ने 60 गेंद पर 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली। ट्रेविस हेड (17) सुबह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। शाहीन शाह अफरीदी (85 रन दे कर दो विकेट) ने दिन के पांचवें ओवर में उन्हें दूसरी स्लिप में कैच कराया। आमेर जमाल (64 रन देकर तीन विकेट) ने लाबुशेन का कीमती विकेट लिया। लाबुशेन ने मार्श के साथ 46 रन की साझेदारी की।

मार्श जब सात रन पर थे तो हसन अली (61 रन दे कर दो विकेट) की लगातार गेंदों पर पहले उन्हें एलबीडब्ल्यू और बाद में विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया, लेकिन दोनों अवसरों पर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का फैसला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पक्ष में गया।

पाकिस्तान ने 80 ओवर के बाद नई गेंद ली और तुरंत ही एलेक्स कैरी (04) और मिशेल स्टार्क (09) को पवेलियन भेज दिया। अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाने वाले मार्श ने डीप थर्ड मैन पर कैच दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 286 रन हो गया। कप्तान पैट कमिंस (13) और नाथन लियोन (08) ने स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने सर्वाधिक 3 विकेट, जबकि शाहीन अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली ने 2-2 विकेट चटकाए।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited