AUS vs PAK 2nd Test: शफीक और मसूद ने संभाली पाक पारी, 124 रन अब भी पीछे

AUS vs PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक ने 62 और शान मसूद ने 54 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दूसरा टेस्ट (साभार-pcb)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 29 रन और आमेर जमाल 2 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 124 रन पीछे है।

संबंधित खबरें

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह तीन विकेट पर 187 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। पहला सत्र ढाई घंटे तक चला जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 131 रन जोड़कर अपने बाकी बचे सात विकेट गंवाए।

संबंधित खबरें

लाबुशेन ने जहां अपनी 155 गेंद की पारी में संयम बरता वहीं मिशेल मार्श ने 60 गेंद पर 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली। ट्रेविस हेड (17) सुबह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। शाहीन शाह अफरीदी (85 रन दे कर दो विकेट) ने दिन के पांचवें ओवर में उन्हें दूसरी स्लिप में कैच कराया। आमेर जमाल (64 रन देकर तीन विकेट) ने लाबुशेन का कीमती विकेट लिया। लाबुशेन ने मार्श के साथ 46 रन की साझेदारी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed