AUS vs PAK Test: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ड्राइविंग सीट पर ऑस्ट्रेलिया

AUS vs PAK Test:ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन 241 रन की बढ़त हासिल कर ली है। खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद हैं।

Mitchell Marsh

मिचेल मार्श (साभार-Twitter)

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। उसके 4 विकेट अब भी सुरक्षित हैं और बढ़त 241 रन की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ का विकेट गंवाया। उन्होंने 50 रन की पारी खेली।

इससे पहले पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 264 रन बनाकर ढेर हो गई। कमिंस ने पारी में 10वीं बार 5 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर उसने 54 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एक वक्त 4 विकेट लेकर टीम को मैच में वापसी करा दी थी, लेकिन मिचेल मार्श की 96 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली। स्मिथ के साथ उन्होंने 153 रन की साझेदारी की। हालांकि, मार्श अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्हें 96 रन के निजी स्कोर पर मीर हमजा ने आगा सलमान के हाथो कैच करवाया। मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ ने 50 रन की प्रभावी पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। पाकिस्तान की ओर से मीर हमजा और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट चटाकए। ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती 4 विकेट केवल 16 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।

गेंदबाजों ने मैच में डाली जान ऑस्ट्रेलिया की बढ़त भले ही 241 रन की हो गई हो, लेकिन पाकिस्तान टीम के पास चौथे दिन मैच में वापसी करने का सुनहरा मौका है। यदि पाकिस्तान के गेंदबाज जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे तो वह यहां से भी मैच में मजबूत पकड़ बना सकते हैं जो आसान बिल्कुल नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited