AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम को झटका, अब इस खिलाड़ी की होगी एंट्री
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज जारी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले स्टार गेंदबाज टीम से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह घातक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
मोहम्मद नवाज। (फोटो- PCB Media)
Australia vs Pakistan: पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली अपेंडिक्स दर्द की वजह से हुई सर्जरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच से बाहर हो गये। उनकी जगह मोहम्मद नवाज जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। नोमान अली (37 वर्ष) इस तरह दो दिन के अंदर पाकिस्तानी टीम से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।
अली पिछले हफ्ते पर्थ में पहले टेस्ट में नहीं खेले थे जिसमें पाकिस्तान को 360 रन से हार मिली थी। उनकी शनिवार को मेलबर्न में ‘अपेंडिसाइटिस’ के लिए सर्जरी करायी गयी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उन्हें कुछ हफ्तों के लिए पूरी तरह से आराम की सलाह दी है जिसका मतलब है कि वह मेलबर्न और सिडनी में बाकी के टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’ पाकिस्तान पहले ही फिटनेस मुद्दों से जूझ रहा है और मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने कहा कि नवाज अगली उपलब्ध फ्लाइट से आस्ट्रेलिया पहुंच जायेंगे।
उन्होंने कहा, ‘किसी भी नए खिलाड़ी के लिए वीज़ा मुद्दों सहित ‘लाजिस्टिकल’ चुनौतियों और बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत को देखते हुए नवाज हमारे लिए सबसे अच्छा उपलब्ध विकल्प थे क्योंकि उन्हें पहले ही न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था।’ पाकिस्तानी टीम के बयान के अनुसार, ‘नोमान अली ने कल अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनकी जांच की गयी और स्कैन में पता चला कि यह दर्द ‘अपेंडिक्स’ के कारण हो रहा है।’
INDW vs AUSW Test: हरमनप्रीत ने कराई भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया को मामूली बढ़त
बयान के मुताबिक, ‘सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हैं। उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।’ तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद भी गुरुवार को पसली के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बची हुई सीरीज से बाहर हो गये थे, उन्होंने पर्थ में टेस्ट पदार्पण में 128 रन देकर पांच विकेट झटके थे। पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद का भी फिटनेस मुद्दों के कारण दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है, वह पर्थ में पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे। पाकिस्तान के पास साजिद खान के रूप में केवल एक ही विशेषज्ञ स्पिनर है जिन्हें अबरार के ‘बैक अप’ के रूप में आस्ट्रेलिया भेजा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
Yograj Singh Prediction: भविष्य में भारत का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी, योगराज सिंह ने की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited