होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम को झटका, अब इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज जारी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले स्टार गेंदबाज टीम से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह घातक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

Mohammed Nawaz, PAK vs AUS Test MatchMohammed Nawaz, PAK vs AUS Test MatchMohammed Nawaz, PAK vs AUS Test Match

मोहम्मद नवाज। (फोटो- PCB Media)

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली अपेंडिक्स दर्द की वजह से हुई सर्जरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच से बाहर हो गये। उनकी जगह मोहम्मद नवाज जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। नोमान अली (37 वर्ष) इस तरह दो दिन के अंदर पाकिस्तानी टीम से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

अली पिछले हफ्ते पर्थ में पहले टेस्ट में नहीं खेले थे जिसमें पाकिस्तान को 360 रन से हार मिली थी। उनकी शनिवार को मेलबर्न में ‘अपेंडिसाइटिस’ के लिए सर्जरी करायी गयी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उन्हें कुछ हफ्तों के लिए पूरी तरह से आराम की सलाह दी है जिसका मतलब है कि वह मेलबर्न और सिडनी में बाकी के टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’ पाकिस्तान पहले ही फिटनेस मुद्दों से जूझ रहा है और मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने कहा कि नवाज अगली उपलब्ध फ्लाइट से आस्ट्रेलिया पहुंच जायेंगे।

End Of Feed