AUS vs PAK: बारिश से बाधित दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 197 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो पाया। दूसरे दिन के खेल में केवल 46 ओवर की गेंदबाजी हो पाई। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के स्कोर से 197 रन पीछे है और अब भी उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सिडनी टेस्ट (ICC)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो पाया। नतीजा पूरे दिन केवल 46 ओवर का खेल हो पाया और ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 23 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान की पहली पारी में बनाए गए 313 रन से अब भी 197 रन पीछे हैं और उसके 8 विकेट बाकी हैं।
बारिश के कारण जल्द लिया गया टी ब्रेक
संबंधित खबरें
बारिश के कारण चाय का विश्राम पहले लिया गया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया अभी उससे 197 रन पीछे है। अपना 112वां और अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे वार्नर को आगा सलमान की गेंद पर पहली स्लिप पर खड़े बाबर आजम ने कैच किया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 78 रन बनाए थे। इसके बाद उसने दूसरे सत्र में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) का भी विकेट गंवाया, जिन्होंने आमेर जमाल की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दिया।
वार्नर के पास अभी मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका रहेगा। जब वह 20 रन पर खेल रहे थे तब स्लिप में सैम अयूब ने उनका कैच छोड़ा था। वार्नर हालांकि इसका फायदा उठाकर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
वार्नर ने सुबह 6 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। उनकी पारी का आकर्षण हसन अली पर स्क्वायर ड्राइव से लगाया गया चौका था। इसके बाद उन्होंने हसन की एक और गेंद को स्लिप और गली के बीच से चार रन के लिए भेजा, लेकिन सलमान की उछाल लेती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में बाबर के हाथों में चली गई।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited