AUS vs PAK: बारिश से बाधित दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 197 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो पाया। दूसरे दिन के खेल में केवल 46 ओवर की गेंदबाजी हो पाई। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के स्कोर से 197 रन पीछे है और अब भी उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान सिडनी टेस्ट (ICC)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो पाया। नतीजा पूरे दिन केवल 46 ओवर का खेल हो पाया और ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 23 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान की पहली पारी में बनाए गए 313 रन से अब भी 197 रन पीछे हैं और उसके 8 विकेट बाकी हैं।

बारिश के कारण चाय का विश्राम पहले लिया गया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया अभी उससे 197 रन पीछे है। अपना 112वां और अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे वार्नर को आगा सलमान की गेंद पर पहली स्लिप पर खड़े बाबर आजम ने कैच किया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 78 रन बनाए थे। इसके बाद उसने दूसरे सत्र में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (47) का भी विकेट गंवाया, जिन्होंने आमेर जमाल की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दिया।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed