होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

AUS vs PAK: ICC से मिली फटकार को चुनौती देंगे ख्वाजा, कहा- इसलिए बांधी थी काली पट्टी

Australia vs Pakistan, Usman Khawaja: भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे थे, जिसको लेकर उन्हें आईसीसी से फटकार झेलनी पड़ी थी। अब वह इसे चुनौजी देंगे।

Usman Khawaja, AUS vs PAK, Australia vs PakistanUsman Khawaja, AUS vs PAK, Australia vs PakistanUsman Khawaja, AUS vs PAK, Australia vs Pakistan

काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे थे उस्मान ख्वाजा।

Australia vs Pakistan, Usman Khawaja: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में बांह पर काली पट्टी बांधने के कारण आईसीसी से फटकार झेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शुक्रवार को कहा कि वह इसे चुनौती देंगे, क्योंकि उन्होंने आईसीसी को बताया था कि ऐसा उन्होंने निजी शोक के कारण किया है। ख्वाजा ने पर्थ में पिछले सप्ताह पाकिस्तान पर 360 रन से मिली जीत के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधी थी । वह 13 दिसंबर को अभ्यास सत्र के लिये उतरे तो उनके बल्लेबाजी के जूतों पर ‘आल लाइव्स आर इकवल’ और ‘फ्रीडम इज ह्यूमन राइट’ लिखा हुआ था।

ख्वाजा ने कहा,‘आईसीसी ने पर्थ टेस्ट के दूसेर दिन मुझसे पूछा था कि काली पट्टी क्यो बांधी है और मैने कहा था कि यह निजी शोक के कारण है। मैंने इसके अलावा कुछ नहीं कहा था।’ उन्होंने कहा,‘मैं आईसीसी और उसके नियमों का सम्मान करता हूं। मैं इस फैसले को चुनौती दूंगा। जूतों का मसला अलग था। मुझे वह कहकर अच्छा लगा लेकिन, आर्मबैंड को लेकर फटकार का कोई मतलब नहीं है।’

End Of Feed