AUS vs SA 3rd Test Day 2 Highlights: ख्वाजा दोहरे शतक के करीब, स्मिथ का भी शतक, ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर

AUSTRALIA VS SOUTH AFRICA 3RD TEST DAY 2 HIGHLIGHTS: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक बार फिर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। उस्मान ख्वाजा दोहरे शतक के करीब हैं, स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा और अब वे बड़े स्कोर की ओर बढ़ चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट

AUS vs SA, Australia vs South Africa 3rd Test Day 2 Highlights: उस्मान ख्वाजा और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियों के अलावा तीसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 475 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

ख्वाजा 368 गेंद में 19 चौके और एक छक्का लगाकर 195 रन पर नाबाद है। टेस्ट में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। स्मिथ ने 192 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक है और वह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। इन दोनों के अलावा मार्नस लाबुशेन (79) और ट्रेविस हेड (70) ने भी अर्धशतक लगाएं, जिससे श्रृंखला में 2-0 की बढ़त लेने वाली टीम का दबदबा इस मैच में भी कायम है। बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच को कई बार रोकना पड़ा।

ख्वाजा ने लंच से पहले अपना शतक पूरा किया। इस मैदान पर यह उनकी लगातार तीसरी शतकीय पारी है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 174 रन था जो 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में आया था। उन्हें हालांकि 119 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब एनरिच नॉर्किया ने गली में उनका कैच टपका दिया।

End Of Feed