Australia vs South Africa ODI Paying 11, Dream11 Team: आज ये है ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11
Australia vs South Africa, AUS vs SA ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: आईसीसी विश्व कप 2023 के दसवें मुकाबले में आज लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत के होने जा रही है। जानिए इस मुकाबले में कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11, यहां जानिए।
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप 2023 प्लेइंग -11
Australia vs South Africa ,AUS vs SA ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: भारत की मेजबानी में 13वें वनडे विश्व कप के दसवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही 27 साल से विश्व कप में पहला मैच जीतने का कंगारुओं का सिलसिला थम गया।
AUS vs SA LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच का लाइव स्कोर यहां देखिए
संबंधित खबरें
वहीं दूसरी तरफ विश्व कप इतिहास में चोकर्स मानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार जीत के साथ विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 102 रन के अंतर से जीत के साथ शुरुआत की। दिल्ली के फ्लैट विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने क्विंटन डिकॉक, रॉसी वान डर डुसें और एडेन मार्करम की शतकीय पारियों की बदौलत 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम को 326 रन पर ढेर करके जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा दिख रहा है भारी
ऐसे में दोनों धाकड़ टीमों की आपस में भिड़ंत होने जा रही है। पिछले महीने दोनों टीमों के बीच खेले गई पांच मैच की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 0-2 के अंतर से पिछड़ने के बाद सीरीज 3-2 के अंतर से अपने नाम की थी। ऐसे में कंगारू टीम के ऊपर उस हार का भी दबाव होगा। चार साल पहले विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में बाजी दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी थी। ऐसे में इस बार लखनऊ के स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला होने के आसार हैं।
Australia vs South Africa LIVE STREAMING: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच कब और कहां देखें यहां जानिए
मैच में स्पिनर्स को रहेगा दबदबा
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव होने की संभावना बेहद कम है। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी चिंता का विषय है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका टीम किसी एक तेज गेंदबाज को कम करके लखनऊ में तबरेज शम्सी को एकादश में शामिल कर सकती है ऐसे में गेराल्ड कोएत्जी को उनके लिए जगह खाली करनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने पार्ट-टाइम स्पिनर्स मार्नस लाबुशेन,ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल से तेज गेंदबाजों का साथ देने की उम्मीद करेगी। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस को भी ऑस्ट्रेलिया कैमरन ग्रीन की जगह मौका दिया है और मैच में उनके आईपीएल अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (Australia Playing XI)
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 (South Africa Playing XI)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येनसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs NZ: गिल ने खोला वानखेड़े की ऐतिहासिक पारी के पीछे का राज, बताया तकनीक में बदलाव से कैसे मिली मदद
IND vs NZ 3rd Test: इस पिच पर उछाल से हैरान हैं अश्विन, बोले-जीत के लिए करना होगा ये काम
IND vs NZ, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लाइव स्कोर: दूसरे दिन का खेल समाप्त, न्यूजीलैंड को 143 रनों की बढ़त
Aaj ka Toss Kaun Jeeta WI vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
AUS vs PAK 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited