टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहली बार हुआ कुछ ऐसा, टॉप बल्लेबाज शर्मिंदा

AUS vs SL, Powerplay record: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ की पिच पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की, जो इस संस्करण में उनकी पहली जीत साबित हुई। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के साथ पहली बार कुछ ऐसा हुआ जिससे उनके शीर्ष के बल्लेबाज शर्मसार हुए।

ऑस्ट्रेलिया का शर्मनाक टी20 रिकॉर्ड (ICC)

Australia vs Sri Lanka (AUS vs SL), T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। इन्हीं में से एक ऐसा रिकॉर्ड भी रहा जो काफी शर्मनाक है। ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नाम। उन्होंने मैच तो जीता लेकिन इस अनचाहे रिकॉर्ड के दाग को मिटाना उनके लिए आसान नहीं होगा।

आईसीसी टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर जवाब देने उतरी तो उसने इस लक्ष्य को 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसकी अहम वजह बने मार्कस स्टोइनिस जिन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली।

बेशक ऑस्ट्रेलिया ने स्टोइनिस की धमाकेदार पारी से जीत दर्ज की लेकिन शुरुआत में उनकी टीम की बल्लेबाजी कुछ इस प्रकार रही कि एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। हम बात कर रहे हैं पावरप्ले की। पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवरों में ऐसा पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।

End Of Feed