AUS vs WI 1st Test: कौन है शमर जोसेफ, जिसने डेब्यू मैच में वर्ल्ड चैम्पियन टीम के सामने मचाया गदर
Australia vs West Indies 1st Test Who is Shamar Joseph: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमर जोसेफ अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। जानिए कौन है शमर जोसेफ।
शमर जोसेफ।
Australia vs West Indies 1st Test Who is Shamar Joseph: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 59 रन और दो विकेट से आगे खेलने शुरू कर दिया। दूसरे दिन के चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 81.1 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। विंडीज के डेब्यूटांट शमर जोसेफ के सामने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है।
शमर ने चटकाए सबसे ज्यादा 5 विकेट
24 साल के शमर जोसेफ ने अपने पहले मैच में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। जोसेफ ने 4.70 की इकोनॉमी से 20 ओवर ओवर में 94 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविड हेड और मिचले स्टार्क को अपना शिकार बनाए थे।
शमर का ऑलराउंडर प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन पहला मैच खेल रहे शमर जोसेफ ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाने के साथ बल्ले से 87.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जोसेफ ने 41 गेंदों से 3 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
ऐसा है शमर का घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड
24 साल के शमर जोसेफ का अपने घर में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 3.49 की इकोनॉमी से कुल 21 विकेट चटकाए थे। वहीं, लिस्ट-ए में जोसेफ ने 2 मैचों में दो विकेट चटकाए हैं। वहीं, उन्होंने बल्ले से फर्स्ट क्लास में 65 रन और लिस्ट-ए में सिर्फ 5 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited