AUS vs WI: दूसरे टेस्ट के दूसरे ही दिन बैकफुट पर आया वेस्टइंडीज, दोहरे शतक से चूके लाबुशेन-हेड
वेस्टइंडीज की टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन हाल बेहाल हो गया है। फॉलोऑन बचाने के लिए विंडीज को 210 रन और बनाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(AP)
एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और डे-नाइट टेस्ट के दूसरे ही दिन वेस्टइंडीज की टीम बैकफुट पर नजर आ ने लगी है। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन की 163 और ट्रेविस हेड की 175 रन की पारियों की बदौलत 7 विकेट पर 511 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 102 के स्कोर पर विंडीज के 4 विकेट चटकाकार उसे बैकफुट पर धकेल दिया। विंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 409 रन पीछे है। उसे फॉलोऑन से बचने के लिए 210 रन और बनाने हैं।
लाबुशेन हेड के बीच हुई 297 रन की साझेदारीदूसरे दिन 330 रन पर 3 विकेट से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी को शतकवीर मार्नस लाबूशेन(120*) और ट्रेविस हेड(114*) ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने स्कोर को 4 विकेट पर 428 रन तक पहुंचाया। दोनों के बीच 297 रन की साझेदारी हुई। डेवोन थॉमस ने लाबुशेन को विकेट के पीछे कैच कराकर विंडीज को चौथी सफलता दिलाई। लाबुशेन 163 रन बनाकर आउट हुए।
संबंधित खबरें
दोहरे शतक से चूके लाबुशेन और हेड लाबुशेन के कुछ देर बाद ट्रेविस हेड भी 175 रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद एलेक्स केरी ने नाबाद 41 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 500 रन के पार पहुंचा दिया। ऐसे में 511/7 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ ने पारी समाप्ति का ऐलान कर दिया। विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और डेवोन थॉमस ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता जेसन होल्डर और क्रेग ब्रेथवेट के हाथ लगी।
खराब रही विंडीज की शरुआत, 50 रन पर गंवाए 3 विकेटऑस्ट्रेलिया के पारी समाप्ति की घोषणा के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 35 के स्कोर पर कप्तान क्रेग बेथवेट माइकल नसेर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 19 रन बनाए। इसके बाद नसेर ने जल्दी ही शामराह ब्रूक्स (8) को भी कैरी के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया। जल्दी ही नाथन लॉयन ने जर्मेन ब्लैकवुड का कैच फॉलोथ्रू में लपक लिया। वो 3 रन बना सके। 50 के स्कोर पर विंडीज ने 3 विकेट गंवा दिए।
चंद्रपाल फिर बने संकट मोचकविंडीज की पारी का एक छोर चंद्रपॉल थामे रहे। लेकिन दूसरे छोर पर विकेटों के गिरने का सिलसिला नहीं थमा। कैमरून ग्रीन ने डेवोन थॉमस को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिला दी। थॉमस ने 19(37) रन बनाए। उनके आउट होते ही स्कोर 90 रन पर 4 विकेट हो गया। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन हो गया। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे तेगनरेन चंद्रपॉल 47 रन और एंडरसन फिलिप 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited