AUS vs WI: पर्थ में क्रेग ब्रेथवेट के कप्तानी शतक ने लंबा किया ऑस्ट्रेलिया की जीत का इंतजार

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अपने कप्तानी शतक की बदौलत मेजबान वेस्टइंडीज की जीत का इंतजार लंबा कर दिया है।

क्रेग ब्रेथवेट( साभार AP)

पर्थ: वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के जीत के इंतजार को कप्तान क्रेग ब्रेथवेट में दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर लंबा कर दिया है। जीत के लिए मिले 498 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने ब्रेथवेट की नाबाद 111 रन की पारी की बदौलत चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए 306 रन और बनाने हैं। ब्रेथवेट का साथ काइल मेयर्स खाता खोले बगैर दे रहे हैं। जीत के लिए पांचवें दिन विंडीज को 306 रन और बनाने हैं।
संबंधित खबरें

182/2 रन पर घोषित की ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी

संबंधित खबरें
29 रन पर एक विकेट के साथ चौथे दिन के खेल की शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी 2 विकेट पर 182 रन पर घोषित कर दी। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंद में 104 रन की पारी खेली। वहीं डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 20 रन बनाकर नाबाद रहे। 37 ओवर में तेजी से 182 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी और विंडीज के सामने जीत के लिए 498 रन का विशाल और मुश्किल लक्ष्य रखा।
संबंधित खबरें
End Of Feed