ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सहायक कोच एस श्रीराम ने कहा, इस खिलाड़ी की कंगारुओं को खलेगी कमी

भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक गेंदबाज की कमी खलेगी। ये बात टीम के पूर्व सहायक कोच रहे एस श्रीराम ने कही है।

श्रीधरन-श्रीराम(साभार IPL)

बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए स्पिनर एडम जंपा को ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन, एश्टन एगर, लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन और युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

संबंधित खबरें

जंपा के पास है पिच से मदद हासिल करने की क्षमताऑस्ट्रेलियाई टीम से छह साल तक जुड़े रहने वाले श्रीराम ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, 'मैं जंपा को यहां (भारत में) गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करता, क्योंकि उसके पास तेजी है। उसके पास पिच से मदद हासिल करने की क्षमता है।' उन्होंने कहा,'यह ऐसी चीज है जिस पर मैं नजर रखता हूं कि कौन सा गेंदबाज पिच की मदद से बल्लेबाज को परेशान करता है। मेरा मानना है कि जंपा इस तरह का गेंदबाज है।'

संबंधित खबरें

भारत दौरे के लिए उत्साहित थे जंपाभारत की तरफ से आठ वनडे खेलने वाले श्रीराम ने कहा कि जंपा भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने यहां तक कि इस बारे में उनसे बात की थी। उन्होंने कहा,'वह किसी अन्य की तुलना में भारत आने को लेकर अधिक उत्साहित था। वह भारत में टेस्ट मैच खेलना चाहता था। उसने दो महीने पहले दो बार मुझे फोन करके कहा था कि वह टीम में जगह बनाना चाहता है और काफी उत्साहित है। इसके लिए उसने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच खेलना शुरू कर दिया था। उसने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन भी किया था, इसलिए दौरे के लिए नहीं चुने जाने से वह काफी निराश है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed