ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी की बड़ी भविष्यवाणी, फैंस को आ जाएगा गुस्सा

एशिया कप के बाद और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 3 मैच की वनडे सीरीज से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है जो भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। उन्होंने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार बताया है।

रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस (साभार-ICC)

टीम इंडिया एशिया कप के फौरन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होगी क्योंकि दोनों ही वर्ल्ड कप की दावेदारों में से एक है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहेगा, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में लचीलापन है और इस टीम के खिलाड़ियों को भारतीय परिस्थितियों की अच्छी समझ है।

संबंधित खबरें

भारत रविवार को एशिया कप फाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। टीम इसके बाद विश्वकप में अपने अभियान को शुरू करने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेगी। इस श्रृंखला का आगाज मोहाली में 22 सितंबर को होगा। इसके बाद इंदौर (24 सितंबर) और राजकोट (27 सितंबर) में मैच खेले जायेंगे।

संबंधित खबरें

8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में दोनों टीम आमने-सामने

संबंधित खबरें
End Of Feed