INDW vs AUSW: ताहिला मैग्राथ की दमदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी पटखनी

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-ICC)

आस्ट्रेलिया ने तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से गुरुवार को यहां तीन मैच की महिला एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 21 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के 82 रन और पूजा वस्त्राकर के नाबाद 62 रन की बदौलत आठ विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाफ भारत का सर्वोच्च वनडे स्कोर भी था। आस्ट्रेलिया ने फोबे लिचफील्ड (78 रन), एलिसे पैरी (75 रन) और तहलिया मैकग्रा (नाबाद 68 रन) के अर्धशतकों से यह लक्ष्य 46.3 ओवर में चार विकेट पर 285 रन बनाकर हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने तीसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा (01) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया जब डार्सी ब्राउन (33 रन देकर एक विकेट) ने उन्हें बोल्ड किया। ऋचा घोष तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी, उन्होंने अच्छी शुरूआत करते हुए चार चौके जड़कर 20 गेंद में 21 रन बनाये लेकिन अनाबेल सदरलैंड (43 रन देकर एक विकेट) की गेंद को सही तरह से टाइम नहीं कर सकीं और मिड ऑफ पर तहलिया मैकग्रा को कैच देकर पवेलियन लौट गयीं।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed