INDW vs AUSW: ताहिला मैग्राथ की दमदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी पटखनी
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-ICC)
आस्ट्रेलिया ने तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से गुरुवार को यहां तीन मैच की महिला एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 21 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के 82 रन और पूजा वस्त्राकर के नाबाद 62 रन की बदौलत आठ विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाफ भारत का सर्वोच्च वनडे स्कोर भी था। आस्ट्रेलिया ने फोबे लिचफील्ड (78 रन), एलिसे पैरी (75 रन) और तहलिया मैकग्रा (नाबाद 68 रन) के अर्धशतकों से यह लक्ष्य 46.3 ओवर में चार विकेट पर 285 रन बनाकर हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने तीसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा (01) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया जब डार्सी ब्राउन (33 रन देकर एक विकेट) ने उन्हें बोल्ड किया। ऋचा घोष तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी, उन्होंने अच्छी शुरूआत करते हुए चार चौके जड़कर 20 गेंद में 21 रन बनाये लेकिन अनाबेल सदरलैंड (43 रन देकर एक विकेट) की गेंद को सही तरह से टाइम नहीं कर सकीं और मिड ऑफ पर तहलिया मैकग्रा को कैच देकर पवेलियन लौट गयीं।
भारत को कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में एक और बड़ा झटका लगा जो 17 गेंद खेलकर नौ रन ही बना पायी थीं और गार्डनर की गेंद पर आउट हुईं।
एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे और यास्तिका भाटिया (49 रन) दूसरे छोर पर बाउंड्री लगाकर अपने अर्धशतक के करीब पहुंची लेकिन एक रन से चूक गयीं। लेग स्पिनर जार्जिया वारेहैम (55 रन देकर दो विकेट) की फुल टॉस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह डीप स्क्वायर में मेगान शट को कैच देकर आउट हो गयीं।
यास्तिका ने 64 गेंद में सात चौकों से 49 रन बनाये।
दीप्ति शर्मा (21 रन) और अमनजोत कौर (20 रन) ने शुरूआत की लेकिन दोनों एक तरह आउट हो गयीं। रोड्रिग्स ने दीप्ति के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े और अमनजोत के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन की भागीदारी की। मेगान शट ने आल राउंडर स्नेह राणा (01) को 38वें ओवर में आउट किया जिसके बाद जेमिमा और पूजा ने पारी संभाली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited