IND W vs AUS W, T20 WC Semi Final Highlights: सिर्फ 5 रन से टूट गया भारत का सपना, ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंची

IND Women VS AUS Women, Women's T20 WC Semi-FInal Match Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में खेले गए टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 5 रन से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत काफी मेहनत के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा (AP)

IND Women vs AUS Women T20 World Cup 2023 Semi-Final Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरा दम लगाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में भारत अंतिम ओवर तक तो पहुंचा लेकिन अंतिम ओवर में 16 ओवर चाहिए थे और भारत 8 विकेट खोकर 167 रन बना सकी और 5 रन से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इससे पहले, भारत के लचर क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाते हुए आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाजी का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा जिसमें भी काफी सुधार की जरूरत है, जिससे बेथ मूनी ने 37 गेंद में 54 रन की शानदारी पारी से भारत के खिलाफ अपना बेहतरीन रिकॉर्ड जारी रखा।

End Of Feed