IND W vs AUS W Warm-Up Match: अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को हराया

Women T20 World Cup 2023 Warm-Up game, INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच टी20 विश्व कप 2023 से पहले सोमवार को अभ्यास मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शिकस्त दे दी। भारत को 44 रनों से हार मिली।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को हराया (ICC)

बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारत को सोमवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया से 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के सामने 130 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 16 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गयी। दीप्ति शर्मा ने उसकी तरफ से सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए। इसके बाद अतिरिक्त रन (18) का नंबर आता है।

भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। हरलीन देओल ने 12 और अंजिल सरवानी ने 11 रन बनाए। भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज 22 रन तक पवेलियन लौट गये थे। इनमें अनुभवी स्मृति मंधाना (शून्य) और शैफाली वर्मा (दो) भी शामिल थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी नहीं की। आस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 17 रन देकर चार विकेट लिये।

आस्ट्रेलिया ने इससे पहले पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से आठ विकेट पर 129 रन बनाए थे। उसकी तरफ से नौवें नंबर पर उतरी जार्जिया वेयरहैम ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए। भारत की तरफ से शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिये।

End Of Feed