INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में दी टीम इंडिया को 9 विकेट से पटखनी, बेथ मूनी ने लिखी जीत की इबारत

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 9 विकेट के अंतर से धमाकेदार जीत के साथ की है। बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया की जीत की हीरो रहीं।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम(@AusWomenCricket)

मुंबई: एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। शुक्रवार को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले नें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 9 विकेट के अंतर से मात दी। जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने ओवर में विकेट और गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दिलाई धमाकेदार शुरुआतटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी। लेकिन तीसरे ओवर में अनुभवी एलिसा पेरी ने शेफाली को आउट करके ये साझेदारी तोड़ दिया। 2.5 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 28 रन हो गया। शेफाली 10 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और 2 छक्के जड़े। शेफाली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरीं जेमिमा रोड्रिगेज खाता खोले बगैर पेरी का दूसरा शिकार बनीं। 4.5 ओवर में भारत का स्कोर 45 रन पर दो विकेट हो गया। एक छोर पर मंधाना टिकी थीं।

ऐसे में मंधाना और कप्तानी हरमनप्रीत ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 59 के स्कोर पर मंधाना 28 गेंद में 22 रन बनाकर सदरलैंड की गेंद पर बेथ मूनी के हाथों लपकी गईं। उनके बाद हरमनप्रीत कौर ने देविका वैद्य के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 76 रन के स्कोर पर उन्हें किम गेराथ ने एनाबेल सदरलैंड के हाथों कैच करा दिया। कौर 23 गेंद में 21 रन बना सकीं।

End Of Feed