INDW vs AUSW: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी मात, सीरीज 1-1 से हुई बराबर

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 में 6 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

Indian Womens Cricket team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को छह गेंद और छह विकेट शेष रहते मात दी। ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी एलिसा पैरी की नाबाद 34 रन की पारी की बदौलत 19 ओवर में हासिल कर लिया।

130 रन का स्कोर खड़ा कर सकी टीम इंडिया

पहले टी20 मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाज दूसरे मुकाबले में अपना जलवा नहीं दिखा सके। टीम के बल्लेबाज शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। लगातार विकेट गिरने की वजह से प्लेयर खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इस वजह से टीम केवल 130 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।

खराब रही भारतीय टीम की शुरुआत

टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले मुकाबले में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाली शेफाली वर्मा दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर किम गेराथ की गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा रोड्रिग्ज भी चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर 13(9) रन बनाकर हेराथ की गेंद पर विकेट के पीछे एलिसा हीली के हाथों लपकी गईं।

54 रन पर ढेर हो गया था टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर

20 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 42 के स्कोर पर मंधाना को सदरलैंड ने पैरी के हाथौं कैच कराकर साझेदारी को तोड़ दिया। मंधाना 23(26) रन बना सकीं। इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर 54 के स्कोर पर एश्ली गार्डनर ने हरमनप्रीत को भी कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया।

दीप्ति शर्मा ने अंत में बचाई लाज

54 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद थोड़ी देर ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। लेकिन 87 के स्कोर पर ऋचा घोष 23(19) रन की तेज पारी खेलकर वेयरहैम की गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं। ऋचा के आउट होने के बाद पूजा वस्त्राकर ने दीप्ति का साथ दिया। लेकिन वो भी टीम को 100 रन के पार पुहंचाने के बाद वेयरहम की गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं। दीप्ति अंत तक पिच पर टिकी रहीं और आखिरी गेंद आउट हुईं। उन्होंने 30(27) रन की पारी खेली। अमनजोत कौर ने 4 और श्रेयंका पाटिल ने नाबाद 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए 2-2 विकेट किम गेराथ, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहेम ने लिए। एक विकेट एश्ली गार्डनर के खाते में गया। वहीं टीम इंडिया की एक खिलाड़ी रन आउट हुंई।

हीली मूनी की जोड़ी ने दिलाई अर्धशतकीय शुरुआत

जीत के लिए 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तानी एलिसा हीली और बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन 6.5 ओवर में पूरे कर लिए। लेकिन 51 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने हीली को कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। हीली ने 26(21) रन बनाए। इसके बाद मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने 9 ओवर में टीम को 58 रन तक पहुंचाया। 10वें ओवर की पहली गेंद पर बेथ मूनी दीप्ति की गेंद पर स्टंपिंग हो गईं। मूनी ने 20(29) रन बनाए।

97 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए थे 4 विकेट

इसके बाद अनुभवी एलिसा पैरी बल्लेबाजी करने उतरीं। उन्हें पहले ताहिला का साथ मिला दोनों ने स्कोर को 89 तक पहुंचाया तभी मैक्ग्रा को श्रेयंका पाटिल ने विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। मैक्ग्रा 19 रन बना सकीं। इसके थोड़ी देर बाद एश्ली गार्डनर को पूजा वस्त्राकर ने विकेट के पीछे कैच करा दिया। गार्डनर 7 रन बना सकीं।

पैरी ने लिचफील्ड के साथ मिलकर दिलाई जीत

97 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद पैरी ने मोर्चा संभाला और फीबी लिचफील्ड के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पैरी 34 और लिचफील्ड 18 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर को मिली। किम गेराथ को 27 रन पर 2 विकेट झटकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited