INDW vs AUSW: दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी मात, सीरीज 1-1 से हुई बराबर

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 में 6 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को छह गेंद और छह विकेट शेष रहते मात दी। ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी एलिसा पैरी की नाबाद 34 रन की पारी की बदौलत 19 ओवर में हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

130 रन का स्कोर खड़ा कर सकी टीम इंडिया

संबंधित खबरें

पहले टी20 मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाज दूसरे मुकाबले में अपना जलवा नहीं दिखा सके। टीम के बल्लेबाज शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। लगातार विकेट गिरने की वजह से प्लेयर खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इस वजह से टीम केवल 130 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।

संबंधित खबरें
End Of Feed