INDW vs AUSW: रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को इसी के साथ 3 मैच की सीरीज 0-2 से गंवा दी है। ऐसा रहा दूसरे वनडे का हाल।
भारतीय महिला क्रिेकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (साभार BCCI)
मुंबई: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट पर 255 रन बना सकी और 3 रन के करीबी अंतर से मैच और सीरीज दोनों गंवा दी। ऋचा घोष की 96 रन की पारी पर पानी फिर गया। सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
सस्ते में पवेलियन लौटीं एलिसा हीली
शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10वें ओवर की पहली गेंद पर एलिसा हीली 13 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद फीबी लिचफील्ड और एलिसा पेरी ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम 117 रन तक पहुंचाया। लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पेरी दीप्ति शर्मा की गेंद पर कैच दे बैठीं। उन्होंने 47 गेंद में 50 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा ने चटकाए पांच विकेट
इसके बाद बेथ मूनी भी दीप्ति की गेंद पर 10 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गईं। 160 के स्कोर पर लिचफील्ड 63 रन बनाकर श्रियंका पाटिल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठीं। 160 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर अपनी टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। पूरी टीम 50 ओवर में 258 रन बना सकी। दीप्ति शर्मा भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पांच विकेट लेने वाली दीप्ति पहली भारतीय महिला गेंदबाज बनीं। एक-एक सफलता वस्त्राकर, पाटिल और स्नेह राणा के हाथ लगी।
शतक से चूकीं ऋचा घोष
जीत के लिए 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को यस्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत दी। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर भाटिया तालिया मैक्ग्रा की गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं। उन्होंने 14 रन बनाए। इसके बाद मंधाना और ऋचा घोष ने पारी के आगे बढ़ाया लेकिन 71 के स्कोर पर मंधाना 34 रन बनाकर किंग का शिकार बनीं। ऋचा घोष ने दो विकेट गिरने के बाद एक छोर संभाला दूसरे छोर से उन्हें जेमिमा रोड्रिग्ज का साथ मिला। 159 के स्कोर पर रोड्रिग्ज 44 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद 5 रन बनाकर कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पवेलियन लौट गईं। 171 पर भारत का स्कोर 4 विकेट हो गया। टीम को 200 रन के पार पहुंचाने के बाद ऋचा घोष भी 96 रन बनाकर सदरलैंड का शिकार बनीं। ऋषा शतक पूरा करने से 4 विकेट से चूक गईं।
अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन नहीं बना पाई टीम इंडिया
ऋचा के आउट होने के बाद भारत की मुश्किलें बढ़ गईं। एक छोर दीप्ति शर्मा ने संभाला लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते गए। 240 के स्कोर पर भारत ने सात विकेट गंवा दिए थे। जीत के लिए 14 गेंद में 29 रन भारत को बनाने थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन टीम इंडिया को बनाने थे लेकिन दीप्ति श्रेयांका की जोड़ी ऐसा नहीं कर सकी। दीप्ति 24 और श्रेयंका 5 रन बनाकर नाबाद रहीं भारतीय टीम ने 3 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited