INDW vs AUSW: रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को इसी के साथ 3 मैच की सीरीज 0-2 से गंवा दी है। ऐसा रहा दूसरे वनडे का हाल।

भारतीय महिला क्रिेकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (साभार BCCI)

मुंबई: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए 259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट पर 255 रन बना सकी और 3 रन के करीबी अंतर से मैच और सीरीज दोनों गंवा दी। ऋचा घोष की 96 रन की पारी पर पानी फिर गया। सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

सस्ते में पवेलियन लौटीं एलिसा हीली

संबंधित खबरें

शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10वें ओवर की पहली गेंद पर एलिसा हीली 13 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद फीबी लिचफील्ड और एलिसा पेरी ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम 117 रन तक पहुंचाया। लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पेरी दीप्ति शर्मा की गेंद पर कैच दे बैठीं। उन्होंने 47 गेंद में 50 रन बनाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed