IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच भारत ने सीरीज, कंगारुओं ने टीम इंडिया को नहीं करने दिया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व कप 2023 से पहले तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जीत के साथ सीरीज का अंत किया। टीम इंडिया 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही।

भारतीय क्रिकेट टीम

राजकोट: ऑस्ट्रेलिया ने चोटी के चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की बलखाती गेंदों के दम पर बुधवार को राजकोट में खेले गए सीरीज तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 66 रन से जीत दर्ज करके भारत के क्लीन स्वीप करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए। इससे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

संबंधित खबरें

5 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटा ऑस्ट्रेलिया

संबंधित खबरें

इसके जवाब में भारत 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गया। उसकी तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (81), विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (48) ही कुछ योगदान दे पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने भारत का शीर्ष क्रम झकझोरा। उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में पांच हार के बाद पहली जीत है।

संबंधित खबरें
End Of Feed