Australia World Cup 2023 Schedule, Squad: वर्ल्ड कप में अलग ही नजर आते हैं कंगारू, इस बार कैसी है टीम, जानें पूरा शेड्यूल

Australia World Cup 2023 Schedule, Squad: वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया इस बार भी खिताब की दावेदार है। इस टीम का रिकॉर्ड रहा है कि वर्ल्ड कप में अचानक सभी खिलाड़ी फॉर्म में आ जाते हैं। यही कारण है कि टीम इस बार भी प्रबल दावेदार के तौर पर गिनी जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल (TimesNowDigital)

मुख्य बातें
  1. ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
  2. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का कार्यक्रम
  3. पैट कमिंस के नेतृत्व में उतरेगी टीम

Australia Cricket World Cup 2023 Schedule, Squad, Players List (भारत क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल, स्क्वाड, टीम लिस्ट): आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भले पिछले 6 में 5 ODI मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे मंच पर टीम का ट्रैक रिकॉर्ड सब कुछ बयां करता है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम अलग ही अंदाज में खेलते हुए नजर आती है। यही कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस ट्रॉफी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

संबंधित खबरें

पैट कमिंस की कप्तानी में छठे खिताब पर नजर

संबंधित खबरें

5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 5 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में एलन बॉर्डर, 1999 में स्टीव वॉ, 2003 और 2007 में रिकी पोंटिंग और 2015 में माइकल क्लार्क के नेतृत्व में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed