'सीखने का अच्छा माहौल मिलेगा', IPL के लिए बेकरार ऑस्ट्रेलिया का स्टार ऑलराउंडर, नीलामी के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
Cameron Green excited to be part of IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल 2023 में खेलने के लिए बेकरार हैं। ग्रीन ने आगामी सीजन की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है। बता दें कि नीलामी का आयोजन 23 दिसंबर को होगा।
कैमरन ग्रीन (एपी फाइल फोटो)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के लिए अपने नाम का पंजीकरण करने के बाद कहा कि वह इस टी20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि वहां एक क्रिकेटर को खुद को निखारने के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल मिलता है।
'आईपीएल के बारे में अच्छी बात करते हैं'आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी जिसमें इस 23 वर्षीय खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी टीम की निगाह रहेगी। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार ग्रीन ने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए पंजीकरण कर दिया है। यह रोमांचक अवसर होगा। काफी खिलाड़ी विशेषकर पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के अपने अनुभव के बारे में बहुत अच्छी बात करते हैं।’’
'इस तरह के माहौल में अधिक नहीं खेला'उन्होंने कहा, ‘‘वे टीम के उच्च स्तरीय कोच और आपके साथ रहने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं। वह सभी विश्व में अपने कौशल में सर्वश्रेष्ठ होते हैं। मैं अभी तक इस तरह के माहौल में बहुत अधिक नहीं खेला हूं। मैं अधिक से अधिक सीखना चाहता हूं और संभवत मुझे वहां सीखने के लिए बहुत अच्छा माहौल मिलेगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited