ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच का बड़ा खुलासा, तो इस वजह से कंगारू टीम बिखरती जा रही है
Michael Di Vento, IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच माइकल डी वेनुटो ने दिल्ली टेस्ट में हार के बाद अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक टीम के खिलाड़ी रणनीति से अलग काम करने लगे थे और इसी वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के कारण (AP)
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच माइकल डि वेनुटो का खुलासा
- वेनुटो ने बताया क्यों हार रहा है ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ के स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उसकी पूरी टीम 31.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 26.4 ओवर में हासिल कर दिया। डि वेनुटो ने मंगलवार को यहां कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमारी रणनीति गलत हो गई थी। हमने अच्छी रणनीति बनाई थी लेकिन अगर खिलाड़ी रणनीति से इतर काम करेंगे तो उन्हें परेशानी झेलने होगी और हमने यही देखा।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘‘मैच में निश्चित तौर पर तब हमारा पलड़ा थोड़ा भारी था और खिलाड़ियों को लगा कि अगर हम जल्दी 50 रन और बना लेते हैं तो टीम फायदे में रहेगी लेकिन इस देश में आप ऐसा नहीं कर सकते। हमने इस पर बात की थी, इसलिए ऐसा नहीं था कि यह कोई नई चीज थी।’’ डि वेनुटो ने कहा, ‘‘लेकिन दबाव में अजीबोगरीब चीजें हो जाती हैं और हमने देखा कि हमारे कई खिलाड़ी क्रीज पर जाते ही स्वीप शॉट खेल कर रन बटोरना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि यह बहुत निराशा की बात है लेकिन बल्लेबाजी के वे 90 मिनट अच्छे नहीं थे।’’
ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाजों ने स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गवाएं और डि वेनुटो ने स्वीकार किया कि जो खिलाड़ी इसे खेलने में माहिर न हो उसके लिए यह जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर स्पष्ट था कि हमने कहां गलती की। बल्लेबाजी में हमने एक तरह का ही तरीका अपनाया। आपको इस देश में संभलकर खेलते हुए आगे बढ़ना होता है। अगर अपनी रणनीति से भटकते हो तो फिर आप मुश्किल में पड़ जाओगे।’’
डि वेनुटो ने इस संबंध में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का उदाहरण दिया जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान में 150 से अधिक के औसत से रन बनाए थे और उसके बाद श्रीलंका में खेली गई श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा,‘‘ उस्मान ने दिल्ली में पहली पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की तथा पाकिस्तान और उपमहाद्वीप के अन्य देशों में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। यह (स्वीप शॉट) उनके खेल का हिस्सा है लेकिन उन्हें भी उसके लिए उपयुक्त गेंद का चयन करना होगा।’’ इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के अधिकतर सदस्यों ने कुछ दिन का अवकाश लिया है। उसके कुछ खिलाड़ी ताजमहल देखने के लिए आगरा जा रहे हैं तो कुछ गोल्फ खेल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट

IND बनाम ENG Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, हैरी ब्रूक और जो रूट क्रीज पर, इंग्लैंड 510 रन पीछे

तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने से चूके शुभमन गिल, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited