ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच का बड़ा खुलासा, तो इस वजह से कंगारू टीम बिखरती जा रही है

Michael Di Vento, IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच माइकल डी वेनुटो ने दिल्ली टेस्ट में हार के बाद अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक टीम के खिलाड़ी रणनीति से अलग काम करने लगे थे और इसी वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के कारण (AP)

मुख्य बातें
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच माइकल डि वेनुटो का खुलासा
  • वेनुटो ने बताया क्यों हार रहा है ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia test series: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच माइकल डि वेनुटो ने मंगलवार को कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम ने स्कोरिंग रेट बढ़ाने का प्रयास करके बहुत बड़ी गलती की और उन्हें भारत में बहुत संभलकर खेलना चाहिए। भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी। डि वेनुटो ने कहा कि पारी के पतन से पहले तक उनके बल्लेबाज रणनीति के अनुसार आगे बढ़ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन के अंदर अंतिम आठ विकेट गंवा दिए थे।

स्टीव स्मिथ के स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उसकी पूरी टीम 31.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 26.4 ओवर में हासिल कर दिया। डि वेनुटो ने मंगलवार को यहां कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमारी रणनीति गलत हो गई थी। हमने अच्छी रणनीति बनाई थी लेकिन अगर खिलाड़ी रणनीति से इतर काम करेंगे तो उन्हें परेशानी झेलने होगी और हमने यही देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैच में निश्चित तौर पर तब हमारा पलड़ा थोड़ा भारी था और खिलाड़ियों को लगा कि अगर हम जल्दी 50 रन और बना लेते हैं तो टीम फायदे में रहेगी लेकिन इस देश में आप ऐसा नहीं कर सकते। हमने इस पर बात की थी, इसलिए ऐसा नहीं था कि यह कोई नई चीज थी।’’ डि वेनुटो ने कहा, ‘‘लेकिन दबाव में अजीबोगरीब चीजें हो जाती हैं और हमने देखा कि हमारे कई खिलाड़ी क्रीज पर जाते ही स्वीप शॉट खेल कर रन बटोरना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि यह बहुत निराशा की बात है लेकिन बल्लेबाजी के वे 90 मिनट अच्छे नहीं थे।’’

End Of Feed