महिला टी20 विश्व कपः भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से पहले विरोधी कप्तान ने कुछ ऐसा कहा

Meg Lanning statement, IND Women vs AUS Women T20 World Cup Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच गुरुवार को खेले जाने वाली आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने क्या कुछ कहा, आइए यहां जानते हैं।

मेग लेनिंग (Cricket Australia)

आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का मानना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ होने वाले महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में किसी मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ नहीं उतरेगी क्योंकि मजबूत टीम के खिलाफ बीते परिणाम मायने नहीं रखेंगे।

आस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप फाइनल में जगह बनाने के लिये हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के सामने होगी जिसे उसने पिछले साल दिसंबर में पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 4-1 से हराया था और 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी पराजित किया था। साथ ही आस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर 2020 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत पर जीत हासिल की थी।

End Of Feed