हंसते-हंसते आंसू आ गए..मैदान पर नायब की 'नाटकीय चोट' पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श की प्रतिक्रिया पढ़िए

Mitchell Marsh Reaction On Gulbadin Naib 'Fake' Injury stunt: अफगानिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले में जिस तरह से अफगानी खिलाड़ी गुलबदिन नायब ने अचानक ऐंठन की नाटकीय ढंग से शिकायत की उसका वीडियो जमकर वायरल हुआ है और उस पर खूब चर्चा भी हो रही है। अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

मिशेल मार्श ने गुलबदिन नायब पर दी प्रतिक्रिया (Instagram/X)

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024
  • गुलबदिन नायब की 'नाटकीय' चोट वायरल
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने भी दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदिन नायब के बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान ऐंठन की नाटकीय शिकायत के मजाकिया पक्ष को देखा और इसे क्रिकेट के मैदान पर अब तक देखी गई ‘सबसे मजाकिया चीजों में से एक’ करार दिया।

स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे नायब 12वें ओवर में अपनी जांघों को पकड़ते हुए पीठ के बल गिर पड़े। ठीक उसी समय कोच जोनाथन ट्रॉट ने खेल को धीमा करने का संकेत दिया था क्योंकि बारिश आने वाली थी और अफगानिस्तान करो या मरो के सुपर आठ मुकाबले में आगे चल रहा था।

मार्श ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, "हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आने लगे थे और अंतत: इसका खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। इसलिए अब हम इस पर हंस सकते हैं- लेकिन यह मजेदार था। यह शानदार था।"

End Of Feed