Australian Open 2024: कार्लोस अल्काराज को पटखनी सेमीफाइनल में पहुंचे एलेक्जेंडर ज्वेरेव, अब होगी मेदवेदेव से भिड़ंत
कार्लोस अल्कराज को पटखनी देकर एलेक्जेंडर ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत दानिल मेदवेदेव से होगी।
एलेक्जेंडर ज्वेरेव
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): छठे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बुधवार रात दूसरी रैंकिंग पर काबिज कार्लोस अल्काराज को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें उनका सामना दो बार फाइनल में पहुंचे दानिल मेदवेदेव से होगा। ओलंपिक चैम्पियन ज्वेरेव तीसरे सेट में पिछड़ गये और सर्विस का मौका चूक गये लेकिन उन्होंने चौथे सेट में मिले मौके को गंवाया नहीं और 6-1, 6-3, 6-7 (2), 6-4 से जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में ज्वेरेव की होगी मेदवेदेव से भिड़ंत
अल्काराज ने पिछले साल विम्बलडन जीता था और वह 2023 में ग्रैंडस्लैम मैच में 10 बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता नोवाक जोकोविच को हराने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। लेकिन 20 साल के स्पेनिश खिलाड़ी को इस बार यह मौका नहीं मिलेगा। यह ज्वेरेव की ग्रैंडस्लैम में शीर्ष पांच रैंकिंग में काबिज खिलाड़ी पर पहली जीत है और वह सातवीं बार मेजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया में दो बार फाइनल में पहुंचे तीसरी रैंकिंग के खिलाड़ी मेदवेदेव ने नौवीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काक्ज को 7-6 (4), 2-6, 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर चार साल में तीसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना यानिक सिनर से होगा।
किनवेन और यास्त्रेमस्का के बीच होगी सेमीफाइनल में भिड़ंत
मेलबर्न पार्क में 11वें दिन 12वीं वरीय झेंग किनवेन और यूक्रेन की क्वालीफायर डायना यास्त्रेमस्का ने महिला क्वार्टरफाइनल जीत लिये और अब दोनों एक दूसरे के खिलाफ अपना पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलेंगी। झेंग ने अन्ना कालिन्सकाया को 6-7 (4), 6-3, 6-1 से हराया जबकि यास्त्रेमस्का ने लिंडा नोस्कोवा को 6-3, 6-4 से पराजित किया। गत चैम्पियन आर्यना सबालेंका और अमेरिकी ओपन की विजेता कोकोच गॉफ दूसरे सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी। 19 साल की गॉफ ने अमेरिकी ओपन फाइनल में सबालेंका को हराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited