आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के बाद यह गेंदबाज भी पूरे सीजन से बाहर
आईपीएल 2023 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज झाई रिचर्डसन भी सीजन से बाहर हो गए हैं।
झाई रिचर्डसन
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की सर्जरी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से बाहर हो गये हैं। रिचर्डसन को 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ना था। इस चोट के कारण वह भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से भी बाहर हो गये हैं।संबंधित खबरें
पिछले सप्ताह ही हुई थी सर्जरी
पिछले सप्ताह हैमस्ट्रिंग की चोट के फिर से उभरने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। रिचर्डसन ने ट्वीट किया, 'चोटिल होना क्रिकेट का एक बड़ा हिस्सा है, यह एक सच्चाई है, लेकिन निराशाजनक है।'संबंधित खबरें
बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत करूंगा
इस 26 साल के गेंदबाज ने कहा, 'मैं हालांकि अब ऐसी स्थिति में हूं जहां अपनी पसंद की चीजें कर सकता हूं। मैं पहले से भी बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा। एक कदम पीछे, दो कदम आगे। चलिये इसे करते हैं।' रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट, 15 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited