T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, एक और क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव

Matthew Wade found covid-19 positive: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है। दो में से एक मैच जीतने के अलावा एडम जंपा के बाद उनका एक और खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले मैथ्यू वेड कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

wade_covid

मैथ्यू वेड (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले गत चैंपियन टीम के दूसरे खिलाड़ी बन गए। पंद्रह सदस्यीय टीम में शामिल एकमात्र विकेटकीपर 34 साल के वेड में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में उनके इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की संभावना है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर खिलाड़ी को मैच में हिस्सा लेने से नहीं रोकते।

वेड ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के वैकल्पिक इंडोर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अगर वे इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो डेविड वार्नर या ग्लेन मैक्सवेल के इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद है।

मैक्सवेल ने अभ्यास के दौरान विकेटकीपिंग से जुड़ी ड्रिल की। कप्तान आरोन फिंच पहले ही कह चुके हैं कि जरूरत पड़ी तो वार्नर विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। वेड ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी हैं जो इस हफ्ते कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले स्पिनर एडम जंपा मंगलवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और ऑस्ट्रेलिया के पिछले मुकाबले में नहीं खेले।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप एक का यह मुकाबला दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited