T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, एक और क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव

Matthew Wade found covid-19 positive: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है। दो में से एक मैच जीतने के अलावा एडम जंपा के बाद उनका एक और खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले मैथ्यू वेड कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

मैथ्यू वेड (AP)

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले गत चैंपियन टीम के दूसरे खिलाड़ी बन गए। पंद्रह सदस्यीय टीम में शामिल एकमात्र विकेटकीपर 34 साल के वेड में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में उनके इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की संभावना है।

वेड ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के वैकल्पिक इंडोर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अगर वे इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो डेविड वार्नर या ग्लेन मैक्सवेल के इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद है।

End Of Feed