दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने के बाद पैट कमिंस ने भरी भारत दौरे को लेकर हुंकार, हर मोर्चे पर रहेंगे तैयार

दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सरजमीं पर 2-0 से पटखनी देने के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस की नजरें भारत दौरे पर टिकी हैं। वो भारत से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार होकर पहुंचेंगे।

Pat-Cummins

पैट कमिंस( साभार AP)

तस्वीर साभार : भाषा

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली बड़ी श्रृंखला के लिये तैयारी पक्की करना चाहते हैं और उनका मानना है कि स्पिनर नाथन लियोन के अलावा एश्टन एगर और ट्रेविस हेड भी गेंदबाजी की धुरी होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने यहां दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया। अब भारत के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी शुरू करनी होगी।

भारत के खिलाफ उतारना चाहते हैं सर्वश्रेष्ठ टीमकमिंस ने मैच के बाद कहा,'यह बड़ी श्रृंखला है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं। भारत दौरे को ध्यान में रखकर एगर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतारा गया। उन्होंने 252 ओवर में 58 रन दिये और कोई विकेट नहीं ले सके। कमिंस ने कहा,'एगर बायें हाथ का स्पिन गेंदबाज है और वह भारत जरूर जायेगा। हमने उसे ट्रायल के लिये टीम में नहीं रखा था। भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसा गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होता है।'

कैमरून ग्रीन देते हैं तीन तेज गेंदबाज उतारने की सहूलियत उन्होंने कहा,'ट्रेविस अलग तरह का ऑफ स्पिनर है और वह हमारे लिये काफी मददगार हो सकता है। मैं उसके प्रदर्शन से खुश हूं और वह टीम का हिस्सा होगा।' ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहे हरफनमौला कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले ठीक हो जायेंगे। उन्होंने कहा,'ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है जिससे तीन तेज गेंदबाजों को उतारने की सहूलियत मिल जाती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited