IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई एंट्री

Avesh Khan in Team India squad: द.अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड में एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है।

Avesh Khan

आवेश खान (फोटो- TOI)

Avesh Khan in Team India squad: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है। चोटिल चल रहे मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम ने युवा गेंदबाज आवेश खान को टीम में शामिल किया है। आवेश खान ने हाल ही में द.अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड है। वे टीम को एक नया तेज गेंदबाजी विकल्प देते हैं और दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं।

मोहम्मद शमी को द.अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई प्रारंभिक टीम में नामित किया गया था। हालांकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम की ओर से उन्हें मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं घोषित किया गया। इसके बाद तेज गेंदबाज को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया। शमी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के टॉप गेंदबाज थे हालांकि इसके बाद उन्हें खिचाव हो रहा था।

ऐसा है आवेश खान का रिकॉर्ड

सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम ने शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। अवेश ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला में तीन मैचों में छह विकेट लिए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, अवेश ने 38 मैचों में 149 विकेट लिए हैं, जिसमें सात बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited