Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबले से पहले भारत और श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए ये दो मैच विनर
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले भारत और श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है। दोनों टीम के मैच विनर खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।
एशिया कप 2023 से पहले झटका (साभार-ACC)
मुख्य बातें
- एशिया कप फाइनल से पहले लगा झटका
- चोट के कारण बाहर हुए अक्षर पटेल
- महीश तीक्ष्णा भी नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
एशिया कप 2023 फाइनल मुकाबले से पहले भारत और श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा चोट के कारण एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल को जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में महीश तीक्ष्णा को चोट लग गई थी।संबंधित खबरें
बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिलसंबंधित खबरें
अक्षर पटेल की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में अक्षर पटेल को चोट लगी थी, जिस कारण अब वह ऐहितियातन एशिया कप फाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। अक्षर ने बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंद पर 42 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर पाए।संबंधित खबरें
वाशिंगटन सुंदर करेंगे रिप्लेस
उनके स्थान पर टीम इंडिया के एशिया कप स्क्वॉड में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। सुंदर रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि श्रीलंका में कई लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं और उनके खिलाफ सुंदर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।संबंधित खबरें
महीश तीक्ष्णा भी हुए बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के अहम मुकाबले में हैमस्ट्रींग की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी की और अपनी टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर तीक्ष्णा की अनुपस्थिति पर मुहर लगा दी। उनके स्थान पर स्क्वॉड में साहन अराचिगे को शामिल किया गया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited