बॉर्डर गावस्कर में संकटमोचक बने अक्षर पटेल, विराट, स्मिथ और लाबुशेन जैसे दिग्गज भी छूटे पीछे

अक्षर पटेल मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर अक्षर सीरीज में शिरकत कर रहे विराट और स्मिथ जैसे दिग्गजों को रनों के मामले में बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है।

अक्षर पटेल

नई दिल्ली: शादी के बाद टीम इंडिया में वापस लौटे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेडी लक उनके साथ दिख रहा है और वो भारतीय टीम के लिए नए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। गेंदबाजी तो उनकी मजबूत कड़ी पहले से ही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बल्ले से धमाल मचा रहे हैं और टीम को मुश्किल से उबारते हुए जीत दिला रहे हैं।

संबंधित खबरें

नागपुर में खेली थी 84 रन की पारीनागपुर टेस्ट में 240 रन पर 7 विकेट के स्कोर पर बैटिंग करने उतरे अक्षर पटेल ने 84 रन बनाकर आउट हुए थे। उनकी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया था। वो अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए थे लेकिन अपनी शानदार पारी के बल पर सबको अपना मुरीद बना लिया।

संबंधित खबरें

दिल्ली में अश्विन के साथ की शतकीय साझेदारीअक्षर पटेल का बल्ले का रन उगलने का सिलसिला नागपुर से दिल्ली भी पहुंच गया। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा। दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन अक्षर पटेल जब बल्लेबाजी करने उतर उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के 263 रन के जवाब में भारत ने 139 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अक्षर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी करके टीम को 261 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अक्षर ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 74 रन की पारी खेलने के बाद शानदार ढंग से पैट कमिंस के हाथों लपके गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed