श्रीलंका के खिलाफ जीत की दहलीज नहीं पार करा पाए अक्षर, लेकिन लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Axar Patel records: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में धमाल मचाया और अंतरराष्ट्रीय टी20 में दिग्गजों को पछाड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
अक्षर पटेल( साभार AP)
पुणे: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को पुणे में खेले गए मुकाबले में 16 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 56 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। जीत के लिए आखिरी 6 गेंद में 21 रन टीम इंडिया को बनाने थे लेकिन अक्षर पटेल के तीसरी गेंद में 65(31) रन बनाकर आउट होने के बाद हार की संभावना खत्म हो गई।
अक्षर पटेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में शानदार अर्धशतक जड़ा और 31 गेंद में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 6 छक्के जड़े। साथ ही छठे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 40 गेंद में 91 रन की आतिशी साझेदारी करके मैच में टीम की वापसी कराई। अपनी इस आतिशी पारी के जरिए अक्षर पटेल जीत तो नहीं दिला सके लेकिन अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए।
संबंधित खबरें
भारत के लिए पांचवां सबसे तेज अर्धशतकअक्षर पटेल ने 20 गेंद में छक्के के साथ अपना अर्धशकत पुणे में पूरा किया। इसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में युवराज सिंह(12गेंद), केएल राहुल(18 गेंद), सूर्यकुमार यादव(18 गेंद) और गौतम गंभीर(19 गेंद) के बाद पांचवें स्थान पर युवराज सिंह के साथ पहुंच गए। जिन्होंने 12 गेंद पर अर्धशतक जड़ने के अलावा दो बार 20 गेंद में भी अंतरराष्ट्रीय टी20 में पचासा जड़ा था।
सातवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी31 गेंद में 65 रन की पारी खेलकर सूर्यकुमार अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रवींद्र जडेजा(44*), दिनेश कार्तिक(41*) और एमएस धोनी(38) को पीछे छोड़ा। अंतरराष्ट्रीय टी20 में सातवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर अर्धशतक जड़ने वाले भी पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
200+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारीअक्षर इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में पांचवें पायदान पर आ गए हैं। 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनसे बड़ी पारियां सूर्यकुमार यादव(117,बनाम इंग्लैंड 2022), केएल राहुल(110,बनाम वेस्टइंडीज 2016), विराट कोहली(94, बनाम वेस्टइंडीज , 2019), युवराज सिंह(77, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013) ने खेली हैं।
सातवें पायदान पर सबसे ज्यादा छक्केअंतरारष्ट्रीय टी20 में सातवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अक्षर ने 6 छक्के पुणे में अपनी पारी के दौरान जड़े। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज था। उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के जड़े थे। इसके बाद यूसुफ पठान, दिनेश कार्तिक और दीपक चाहर हैं। तीनों ने इस पोजीशन पर 3-3 छक्के बैटिंग करते हुए जड़े हैं।
200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़े सबसे ज्यादा छक्के 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए अक्षर पटेल सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में साझा रूप से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। तीनों खिलाड़ियों ने ऐसा करते हुए 6-6 छक्के जड़े हैं। सूर्यकुमार ने ये कारनामा पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ किया था। जबकि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 छक्के जड़े थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited